कोटपूतली : विधुत विभाग की चार तकनीकी टीमों द्वारा जेईएन सचिन भाटी के नेतृत्व में गुरूवार को कस्बे में विभिन्न जगह कार्यवाही करते हुये 05 हजार से अधिक बकाया राशि वाले करीब 50 विद्युत उपभोक्ताओं के क्नेक्शन काटे गये एवं मौके से लगभग 20 लाख रुपयों की राशि वसूल की गई। टीम द्वारा अमाई, शक्ति विहार, टीवी टॉवर के पास, श्याम मंदिर, गढ़ कॉलोनी, होटल आरटीएम के सामने, पूतली, डाबला रोड़, मानसी विहार, टेलीफोन एक्सचेंज रोड़, हीरा मोती सिनेमा के पास, लक्ष्मी नगर, खेडक़ी रोड, राजस्थान स्कूल के पास, कब्जा फैक्ट्री के पास, गंगा कॉलोनी, बानसूर रोड़, आईटीआई के पास, नागाजी की गौर, नगर परिषद पार्क के पास, मुख्य बाजार, आजाद चौक के आसपास के क्षेत्र में कार्यवाही की गई।
विधुत विभाग की कार्यवाही: 05 हजार से अधिक बकाया राशि वाले करीब 50 विद्युत उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन
By -
January 30, 2025
0
Tags: