कानून व्यवस्था व नकल रोकथाम के लिए 06 सतर्कता दल गठित, पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है सतत निगरानी: एडीएम

AYUSH ANTIMA
By -
0
कानून व्यवस्था व नकल रोकथाम के लिए 06 सतर्कता दल गठित, पुल


कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंम्भिक) परीक्षा 2024 का आयोजन 02 फरवरी, रविवार को दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक एक पारी में किया जायेगा। एडीएम एवं परीक्षा समन्वयक ओमप्रकाश सहारण ने बताया कि जिला कोटपूतली-बहरोड़ में मुख्यालय कोटपूतली सहित उपखंड पावटा व बानसूर में कुल 11 राजकीय व 25 निजी परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गये हैं, जिनमें कुल 13752 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय कोटपूतली पर 07 राजकीय केंद्र एवं 15 निजी पर 8496, उपखंड पावटा में 03 राजकीय व 5 निजी पर 2712 एवं उपखंड बानसूर में 01 राजकीय व 05 निजी परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिन पर 2544 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एडीएम ने बताया कि परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन हेतु 12 उपसमन्वयक के रूप में महाविद्यालयों में कार्यरत सहायक आचार्य, 61 पर्यवेक्षक के रूप में स्कूल शिक्षा के प्रधानाचार्य, 36 केन्द्राधीक्षक एवं 36 सहायक केन्द्राधीक्षक की नियुक्ति की गई है। जिनको प्रशिक्षण 30 जनवरी को राजकीय एलबीएस पी.जी.  महाविद्यालय के कमरा नंबर 51 में दिया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान एडीएम ने समस्त कार्मिकों को परीक्षा के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। मास्टर ट्रेनर एवं प्राचार्य रजकेश खारडिय़ा ने आयोग की परीक्षा निर्देशिका एवं समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रदान की। एडीएम ने बताया कि परीक्षा में कानून व्यवस्था एवं नकल रोकथाम हेतु 06 सतर्कता दल बनाए गए हैं जिनमें 06 उपखण्ड अधिकारी, 06 पुलिस उपाधीक्षक एवं 06 जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। परीक्षा में समस्त परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षकों को राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर से प्राप्त सामग्री का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अभिजागर के रूप में 1285 कार्मिकों की नियुक्ति जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय कोटपूतली-बहरोड द्वारा की गई है। इस दौरान परीक्षा उपसमन्वयक सुरेश कुमार यादव, प्रशिक्षण प्रभारी दयाराम चौरडिय़ा, अतुल कुमार आर्य, सत्यवीर सिंह यादव सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। परीक्षा के मध्यनजर जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देशानुसार पुलिस विभाग द्वारा कोटपूतली-बहरोड़ के आसपास होटल, धर्मशाला, कोचिंग सैन्टर्स, बस स्टैण्ड पर सतत निगरानी की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!