युवा अभिनेता राहुल स्वामी स्टेट अवॉर्ड से सम्मानित

AYUSH ANTIMA
By -
0
जयपुर: गणतंत्र दिवस पर शासन सचिवालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयपुर राजघराने की रानी व राजस्थान प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के समक्ष महिला सशक्तिकरण पर आधारित नाटक नारी शक्ति का मंचन किया गया। नाटक में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों का मार्मिक चित्रण किया गया। नाटक में जयपुर के उम्दा कलाकार राहुल स्वामी ने शासन सचिवालय के प्रांगण में शराबी के क़िरदार में बेहतरीन अभिनय दिखाया कि चलते नाटक में जैसे ही कलाकार राहुल स्वामी अचानक से स्टेज पर एंट्री लेते हैं तो राहुल स्वामी अपने पूरे जोश के साथ शराबी के क़िरदार में पूरी तरह से घुस गए, मानों की जैसे रियल में शराब पी रखी हो, दर्शक दीर्घा में बैठे सभी दर्शक भौचक्के से रह गए। फ़िर जोर जोर से हँसी के ठहाके लगाते रहे। इस अभिनय से मैसेज दिया गया कि नशे की वजह से कई घर बेघर हो गये, इस नशे की वजह से कई परिवारों की खुशियां छीन ली जाती हैं। कई बच्चों के सपने दफ़न कर दिए जाते है, पत्नी का सुहाग छिन जाता हैं, एक मां की सारी खुशियां छीन ली जाती है।  इसी नशे की वजह से समाज में संस्कार खत्म होते जा रहें हैं। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व मुख्य सचिव आईएएस शुचि त्यागी ओर सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश ने स्वयं अभिनेता राहुल स्वामी के अभिनय की जमकर तारीफ़ की। राहुल स्वामी ने सभी दर्शकों के बीच अपने शानदार अभिनय से एक अलग छाप छोड़ी, जबर्दस्त माहौल बनाया और नाटक के अंत तक सभी दर्शक कलाकार राहुल के क़िरदार को खूब पसन्द किया और तालियां बजाकर कलाकार राहुल स्वामी का हौंसला बढ़ाया।  राहुल स्वामी का कहना है कि मुझे पिछले 10 वर्षों से शासन सचिवालय में कई बार अलग अलग अंदाज़ में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला हैं। सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश को बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं कि मुझ पर भरपूर विश्वाश किया, साथ ही राज्य स्तर पर इतने बड़े कार्यक्रम में मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!