अलवर ): सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अलवर जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में दुपहिया और चौपहिया वाहन चालको को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की गई। पुलिस के द्वारा वाहन चालकों को यह समझाया गया कि ट्रैफिक नियम उनकी सुरक्षा के लिए बने हैं, उनका पालन करने में चालकों की ही भलाई है ।
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए, जिसके तहत जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने खुद उपस्थित होकर लोगों से हेलमेट लगाने को लेकर अपील की। जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान चल रहा है, जिसके तहत समय-समय पर पुलिस लोगों से समझाइश करती रहती है और जो लोग नहीं मानते हैं, उन पर कार्रवाई भी अमल में लाती है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के इस अभियान के तहत लोगों को हेलमेट बांटे गए हैं। उन्होंने कहा कि हम समय-समय पर जागरूकता की अपील करते हैं और समय-समय पर अभियान चलाते हैं। यह अभियान इस महीने लगातार जारी रहेगा और आने वाले समय में भी इस अभियान को निरंतर जारी रखा जाएगा, जिस तरह लोग हेलमेट लगाए और जैसी दुर्घटना होती हैं, उसे दुर्घटना से लोग बच सके।