अलवर हीरो मोटोकॉर्प कर्मचारी यूनियन नीमराना की ओर से उप श्रमायुक्त अलवर को हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड नीमराना के प्रबंधकों के द्वार किए जा रहे श्रमिको के अनुचित श्रमाभ्यास, श्रमिक विरोधी और ˈयूनिअन् विरोधी नीतियो के बारे में मुख्य ज्ञान दिया और 2 घंटे का धरना दिया, धरना शांति पूर्ण रहा है।
इस कार्यक्रम में एचएमएस (हिन्द मजदूर सभा) के वरिष्ठ नेता जसपाल राणा, नरपत, एटक के अलवर जिला सचिव तेजपाल सैनी, हीरो मोटोकॉर्प वर्कर यूनियन धारूहेड़ा के नेता विक्रांत, धनसिंह, मनोज एवं हीरो मोटोकॉर्प कर्मचारी यूनियन के महासचिव सुबोध बेहरा, साह सचिव चैतन्य स्वरूप, संगठन सचिव राहुल पाटीदार और 60 अन्य यूनियन के सदस्यो ने भाग लिया।