जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार संगठन महासचिव ललित तूनवाल ने नरेन्द्र मारवाल को जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्त किया। मारवाल के महासचिव बनने पर जयपुर के व्यापारियों और समाज बंधुओ में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर मारवाल का व्यापारी और समाज बंधुओ की ओर से माला, दुपट्टा पहनाकर मारवाल का स्वागत किया। इस अवसर पर रमेश कुमावत महासचिव, लक्ष्मी कुमावत सचिव, राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक राजेन्द्र सैन, कुमावत सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष रूडमल कुमावत, शंकर लाल कुमावत, सुरेन्द्र मारवाल, बाबूलाल कुमावत, नवल सर्थल्या, नंदकिशोर मारवाल, मनोज सिरस्वा, नरेन्द्र गुड़ीवाल, गीता भट्ट, दीपक अग्रवाल, मनोज कुमावत, रविन्द्र मारवाल, रामधन कुमावत, कमल बालोदिया, लोकेश सैनी, दौलत सैनी, ईश्वर जांगिड, आचार्य लोकेश कुमावत, रामजीवन कुमावत, हरीश कुमावत, ओमप्रकाश सैन, विजयपाल मारवाल सहित अनेक लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। नवनियुक्त महासचिव नरेंद्र मारवाल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया
नरेंद्र मारवाल बने जयपुर महासचिव, व्यापारियों और समाजबंधुओं में उत्साह
By -
January 22, 2025
0
Tags: