अलवर : आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का दम भरने वाली राजस्थान पुलिस की नाक के नीचे से जिला हेड क्वार्टर पर स्थित सामान्य चिकित्सालय में लगातार चोरों का आतंक जारी है। कुछ दिनों पूर्व राजकीय सामान्य चिकित्सालय से 40 पंखों की चोरी हो गई थी, अभी पुलिस इस वारदात की तरफ देश में जुटी थी कि उसके ठीक कुछ दिन बाद ही अब जिला अस्पताल में लगे 9 एयर कंडीशनर के कॉपर वायर चोर चुराकर ले गए। यहां ताज्जुब की बात यह है कि अस्पताल परिसर में पुलिस की मौजूदगी 24 घंटे रहती है, बावजूद इसके चोर बड़े ही बेखौफ होकर लगातार सामान्य चिकित्सालय में आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अगर अस्पताल के स्टाफ की माने तो हाल ही में हुई एयर कंडीशनर की चोरी के दौरान ट्रॉमा सेंटर की छत पर आरी चलने की आवाज के चलते नीचे बैठे स्टाफ को आवाज आई, जिसके बाद जब स्टाफ ऊपर पहुंचा तो चोर छत कूदकर भाग गया, इससे पूर्व भी 13 दिसंबर को 40 पंखों की चोरी सामान्य चिकित्सालय में हो चुकी है, चोर अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। अस्पताल में चोरी की घटनाओं का सिलसिला नया नहीं है, इससे पूर्व भी दिनदहाड़े कई बार मोबाइलों की चोरी अस्पताल में हो चुकी है। ताज्जुब की बात यह है कि जिला स्तरीय सामान्य चिकित्सालय में 24 घंटे पुलिस की मौजूदगी रहती है, बावजूद इसके चोर कैसे इतने सामान की चोरी कर सामान अस्पताल से बाहर ले जाते हैं। इसके साथ ही अगर इसी प्रकार जिला अस्पताल में चोरी का ग्राफ बढ़ता रहा तो यहां पर सुरक्षा व्यवस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लगना लाज़मी है। दरअसल, यह समझ से बाहर है कि इतने भीड़ भरे अस्पताल कैंपस में पुलिस की नाक के नीचे से चोर भला इतनी आसानी से वारदातों को अंजाम दे रहे है, यह एक बड़ा सवाल है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में चोरी की वारदातों में किस हद तक रोकथाम करने में सामान्य चिकित्सालय की सुरक्षा व्यवस्था कामयाब रहती है, फिलहाल तो एक सवालिया निशान लग गया है ।
दीपक तले अंधेरा, अस्पताल में पुलिस चौकी मौजूद फिर भी नहीं थम रही चोरी की वारदातें
By -
January 22, 2025
0
Tags: