दौसा (गोवर्धन लाल वर्मा): गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र दौसा में गुरुवार को साइबर अपराधों से बचने के लिए होमगार्ड स्वयंसेवकों को जागरूक किया गया। इस दौरान दौसा पुलिस कन्ट्रोल रूम के प्रभारी बच्चू सिंह ने कहा कि साइबर अपराध करने वाले लोग रोज नये नये तरीके निकालकर लोगों के साथ ठगी कर रहे है। इस लिए सावधानी बरते किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक नही करे। ठगी होने पर तुरंत 1930 नंबर पर कॉल कर जानकारी दे। उन्होंने कहा कि सावधानी और सतर्कता ही बचाव है। स्वयं भी जागरूक रहे अपने परिवार बच्चो और आसपास के लोगो को भी बताए और समझाए। उन्हें बताए दस से अधिक नम्बरों का कॉल आने पर कॉल न उठाए, भुगतान के लिए अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, किसी बैंक, सरकारी एजेंसी या कूरियर सर्विस अधिकारियों के नाम से आने वाले ऑडियो वीडियों कॉल से सावधान रहें। यदि ठगी के शिकार हो भी जाते है तो तत्काल बैंक को सूचना दे साथ ही 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं तथा दौसा पुलिस कन्ट्रोल रूम 230333 एवं पीसीआर 01427-220333 पर जानकारी दे। बच्चो को मोबाइल से दूर रखे, कोई भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें, अनजाने कॉल न उठाए आदि सुझाव दिए। इस मौके पर कमांडेंट अमन रस्तोगी ने भी साइबर अपराध से बचाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूकता ही एकमात्र उपाय है। इस दौरान महात्मा गांधी की पुण्यतिथि व शहीद दिवस पर अधिकारियों एवं जवानों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। ट्रेनिंग इंस्पेक्टर भवानी सिंह इन्द्रजीत, आरक्षी नीलम मीणा, सुशील,मनोज आदि होमगार्ड स्वयंसेवक मौजूद रहे।
3/related/default