राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत छात्राओं को किया जागरूक

AYUSH ANTIMA
By -
0

बहरोड़ (विपिन शर्मा): श्रीमती नारायणी देवी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत छात्राओं को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस थाना बहरोड़ के पुलिस उप निरीक्षक शीभूदयाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए यातायात संकेतको, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग, ड्राइविंग लाइसेंस का प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग, नशा करके वाहन चलाना, ओवरस्पीड से वाहन चलाना, साइबर क्राइम आदि के बारे में विस्तृत जानकारी छात्राओं को दी। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ.नीलम यादव ने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं यातायात नियमो का पालन नहीं करने के कारण होती है। कई लोगों की जान चली जाती हैं। ऐसे में हमें सड़क पर चलते समय सावधानी बरतनी चाहिए, जिससे कि अनमोल जीवन को बचाया जा सके। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की सभी छात्राओं को सड़क पर चलने के नियमों का पालन करेंगे और सड़क सुरक्षा के लिए जागरुक रहेंगे, शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में पुलिस कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव, शीशराम यादव, अनीता ने भी सड़क सुरक्षा के नियमो के तहत सड़क पर पैदल चलने से लेकर वाहन पर बैठने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां से अवगत करवाया तथा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कॉलेज व्यवस्थापक डॉ.ओम प्रकाश यादव, एनएसएस प्रभारी पृथ्वीराज यादव, अमरचंद शर्मा, जगबीर यादव, जितेंद्र यादव, रामरतन सूद, विजेंद्र सैनी, आकाश सैनी, पूजा यादव, मीनाक्षी यादव सहित समस्त स्टाफ व महाविद्यालय के ड्राइवर गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!