अजमेर में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स ने की कार्रवाई

AYUSH ANTIMA
By -
0

अजमेर: राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अजमेर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान व निष्कासन के लिए विशेष अभियान चलाया गया। एसपी वंदिता राणा के निर्देशन में गठित टीम ने दरगाह क्षेत्र और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाकर 25-30 संदिग्ध खानाबदोश व्यक्तियों को डिटेन किया। दरगाह थानाधिकारी दिनेश कुमार जीवनानी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को डिटेन करने के लिए जिला पुलिस और सीआईडी जोन की विशेष टीमों का गठन किया गया है। इसके बाद अवैध रूप से अजमेर शहर में बसे बांग्लादेशी नागरिकों की धरपकड़ के लिए सघन अभियान चलाया गया है। गठित टीम की ओर से अभियान के दौरान मुखबिरान से आसूचना संकलन कर, तकनीकि साधानों एवं विभिन्न जानकारीयों एवं सघग्न तलाश के आधार पर दरगाह क्षेत्र जालियान कब्रिस्तान, अन्दकोट, नई सडक व दरगाह के अन्य संभावित क्षेत्र में रह रहे संदिग्ध करीब 25-30 खानाबदोश व्यक्तियों को डिटेन कर पुछताछ की गई। दरगाह थानाधिकारी दिनेश कुमार जीवनानी ने बताया कि दो व्यक्तियों ने अवैध रूप से चोरी छिपे बार्डर क्रॉस कर अनाधिकृत रूप से भारत में प्रवेश कर अलग-अलग स्थान/क्षेत्र में रहते हुए दरगाह क्षेत्र में पहुंच कर खानाबदोश के रूप में निवास करना पाया गया। उक्त दोनों शख्स ने स्वयं को बांग्लादेशी होना पूछताछ में स्वीकार किया। उक्त दोनों अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पूर्व में भी वर्ष 2012 में डिटेन कर बांग्लादेश भिजवाया गया था। उक्त दोनों शक्स से गहनता से पूछताछ जारी है। दरगाह थानाधिकारी जीवनानी ने बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशी मोहम्मद आलमगीर पुत्र मोहम्मद हाशिम शेख उम्र 31 वर्ष जाति मुसलमान निवासी ग्राम अम्बागन थाना ईसुदी जिला पाबना बांग्लादेश व शाहिन पुत्र अब्दुल मुजीद खान उम 55 वर्ष जाति मुसलमान निवासी ग्राम सुतरापुरा पुलिस थाना सुतरापुर, ढाका बांग्लादेश है। फिलहाल दरगाह थाना पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!