पुष्कर/अजमेर: स्थानीय नगर परिषद के आयुक्त ने पुष्कर नगर की सफाई व्यवस्थाओं को लेकर दौरा किया। बताया जाता है कि पुष्कर नगर के विभिन्न शौचालय का दौरा किया गया। सफाई निरीक्षक लोकेंद्र सिंह को मुख्य मार्गो की दोनों तरफ सफाई करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं आयुक्त जनार्दन शर्मा ने अन्नपूर्णा रसोई केंद्रों का निरीक्षण कर स्वच्छता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये, साथ ही पुष्कर नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ठेकेदार के सफाई कर्मचारी नहीं मिलने पर ठेकेदार को तलब किया। आयुक्त ने कहा कि ठेकेदार की सफाई कर्मियों की लापरवाही नई बख्शी जाएगी।
3/related/default