धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मना 76वाँ गणतंत्र दिवस

AYUSH ANTIMA
By -
0

कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे स्थित ग्राम गोरधनपुरा के गैलेक्सी इंटरनेशनल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में प्रबंधक निदेशक अमर सिंह यादव के मुख्य आथित्य में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय के खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में गैलेक्सी इंटरनेशनल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के 52 सदस्यीय दल ने भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, साथ ही विद्यालय के 23 विद्यार्थियों के स्काउट दल ने परेड में तृतीय स्थान प्राप्त किया। समारोह में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले चित्रगुप्त के अभिनय में प्रागपुरा निवासी पूर्व जिला पार्षद ललित गोयल की पुत्री तन्वी की अहम भूमिका के चलते उनके कार्यों की सराहना की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जवाहर नवोदय विद्यालय पावटा प्रथम स्थान, गोवर्धनपुरा की गैलेक्सी इंटरनेशनल एवं प्रागपुरा की डिस्कवरी स्कूल द्वितीय स्थान एवं राजकीय सरदार विधालय के विधार्थियों ने तृतीय स्थान हासिल किया, जिन्हें अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य अनिल रावत, निदेशक गिरधारी लाल यादव, सचिव नवीन यादव, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, कृष्ण कुमार सैनी, अमृता, आशा कंवर, अर्चना भारद्वाज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!