श्री श्याम मंदिर झुंझुनू में भरत कुमार तुलस्यान परिवार द्वारा 26वां पौष बड़ा महोत्सव सम्पन्न

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं : रानी सती रोड पर लावरेश्वर महादेव मंदिर समीप स्थित श्री श्याम मन्दिर प्रांगण में शनिवार अपराह्न 6 बजे 26वां पौषबड़ा महोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक अशोक तुलस्यान ने बताया कि भरत कुमार तुलस्यान सुपुत्र स्वर्गीय श्री बिलास लाल जी तुलस्यान परिवार द्वारा लगातार 26 वर्षो से पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आरम्भ श्याम बाबा की पूजा आरती के पश्चात् पौषबड़ा का प्रसाद लगाकर किया गया। इस अवसर पर डॉ.दिलीप मोदी, डॉ.डीएन तुलस्यान, जुगल मोदी, प्रमोद खंडेलिया, नेमी अग्रवाल, आशीष तुलस्यान, राजकुमार तुलस्यान, सुरेश तुलस्यान, डॉ.एसएन शुक्ला, विंश्वभर पुनिया, नारायण जालान, अनिल केजडीवाल, निर्मल मोदी, नितिन अग्रवाल, हरिश तुलस्यान, अमित जगनानी, नीटु केड़िया, शिवचरण हलवाई, सुनील पंसारी, सुनील तुलस्यान, प्रदीप पाटोदिया, सुभाष पुरोहित, शिवचरण पुरोहित, उमाशंकर मंहमियां, नवल किशोर खंडेलिया, कमल केजडीवाल, श्याम सुंदर तुलस्यान, छाजुराम तुलस्यान, कमलकांत शर्मा, श्याम सुंदर टीबड़ा, अजित राणासरिया, सीए मनीष अग्रवाल, एडवोकेट संजय शर्मा, विनोद सिंघानिया, पवन बियाला सहित अन्य गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!