गुढ़ागौड़जी : यूथ सोशल ग्राम फाउंडेशन एवं गीता हेल्थ केयर फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 145 युवाओं ने रक्तदान किया। यूथ सोशल ग्राम फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता किशन गोरसिया ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिला व पुरुषों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट गुढ़ागौड़जी प्रभारी दिनेश सांखला ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के शिव मंदिर महंत भोला दास महाराज थे। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रामवतार दायमा, भाजपा नेता वीरपाल सिंह शेखावत, केजीआई संस्थापक डॉ.हरिसिंह गोदारा, भाजपा जिला प्रवक्ता पवन शर्मा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सीकर ब्रांड एम्बेसडर किरण शेखावत, सर्व ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष प्रहलाद दाधीच थे। अतिथि डॉ.गोदारा ने बताया कि रक्तदान महादान है, मनुष्य को अपने जीवन में जब भी अवसर प्राप्त हो रक्तदान करना चाहिए, जिससे जरूरतमंद लोगों की सहायता हो सके। इस दौरान राजीव दायमा, विष्णु सिंह राठौड़, विकास गोरसिया, विकास कलावत, अनिल गिल, बंशीधर जाखड़, पार्षद वीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमावत, शिवकुमार, अयूब खान, कविता मीणा, एडवोकेट योगेंद्र दाधीच, राकेश दाधीच, गौरव, लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट सह प्रभारी तनु सांखला, पूजा कुमावत, जागृति दाधीच, सुनीता कंवर, कृष्ण कंवर आदि उपस्थित रहे।
*इन संस्थाओं ने भी किया सहयोग*
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट गुढ़ागौड़जी, केजीआई संस्थान सिंगनोर, सर्व ब्राह्मण महासभा गुढ़ागौड़जी, अपना कर्म फाउंडेशन।