जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): राजस्थान में पहली बार इतने बड़े स्तर पर पुलिसकर्मियों का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। वर्ष 1996-97 राजस्थान में पहली बार लिखित परीक्षा के माध्यम से राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती हुई। जिसमें जिला जयपुर शहर में 1208 कांस्टेबल की भर्ती की गई थी, जिनको राजकीय सेवा में 27 वर्ष पूर्ण होने पर स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र खीचड़ व रोहिताश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में 600 से अधिक जवानों ने भाग लिया। जिसमें से कुछ साथियों का अन्य विभाग में चयन होने तथा कुछ साथियों का राजस्थान के अधिकांश जिलों में स्थानांतरण होने के उपरांत भी अपने साथियों से स्नेह मिलन के लिए सभी जिलों से साथी गण उपस्थित हुए, साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को मोमेंटो भेंट किए गए। कार्यक्रम में सभी जिलों के 1996-97 बैच के जवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुलिस कांस्टेबलों द्वारा प्रस्तुति दी गई कांस्टेबलों ने कविता के जरिए पुलिस ड्यूटी के बारे में बताया। सभी ने एकजुटता से संकल्प लिया कि हम सभी पुलिस विभाग में और अधिक अनुभव एवं पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करते हुए पुलिस विभाग की गरिमा को बनाए रखेंगे। हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र खीचड़, जयप्रकाश धीवा, रोहिताश कुमार, सोना सिंह, संजय डांगी, नरेंद्र सिंह, बुद्धा राम, नवरंग सिंह, राजेश चौधरी, जयप्रकाश देवा समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने कार्यक्रम को लेकर धन्यवाद दिया।
3/related/default