राजस्थान राज्य महिला नीति-2021 के तहत व्याख्यान का आयोजन

AYUSH ANTIMA
By -
0

कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे के डाबला रोड़ स्थित श्रीमती पाना देवी मोरीजावाला राजकीय कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को राजस्थान राज्य महिला नीति-2021 के तहत व्याख्यान का आयोजन प्राचार्य डॉ.आरपी गुर्जर की अध्यक्षता में किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर व्याख्यान का शुभारम्भ किया गया। प्राचार्य ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों या किसी भी सामाजिक परिवेश में यौन उत्पीडऩ के खिलाफ, दहेज प्रथा एवं अपने अधिकारों के प्रति छात्राओं को निर्भय होकर आवाज उठानी चाहिये। मुख्य वक्ता एसीजेएम क्रम 01 डॉ.अजय कुमार विश्नोई ने कानूनों की व्याख्या करते हुये बताया कि जहां अधिकार है, वहीं उपचार भी है। अधिकारों का उल्लंघन ही अपराध है। उन्होंने दहेज अधिनियम 1986, महिलाओं का सम्पत्ति में अधिकार एवं महिलाओं का यौन उत्पीडऩ संरक्षण अधिनियम 2013 पर विस्तार से प्रकाश ड़ालते हुये बताया कि इन समस्यों के होने पर हमें क्या क्या करना चाहिये। सर्वप्रथम सबूत एकत्रित करें, शिकायत करें, कानूनी सहायता ले तथा राष्ट्रीय महिला आयोग एवं हैल्पलाईन से मदद लें। कार्यक्रम संयोजक डॉ. कमलेश यादव ने छात्राओं को महिला नीति के विभिन्न कार्यक्रमों से अवगत कराते हुये बताया कि छात्राओं को अपने कर्तव्यों एवं अधिकारों के लिये जागरूक रहकर सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनना चाहिये। महाविद्यालय में आन्तरिक शिकायत निवारण समिति का गठन भी किया गया। महाविद्यालय में चल रहे खेल सप्ताह के दूसरे दिन बैंडमिंटन एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में नेहा धानका विजेता तथा दिव्या टांक उपविजेता रही। बैडमिंटन डबल प्रतियोगिता में पलक एवं दिव्या गु्रप विजेता तथा सीमा एवं नेहा धानका गु्रप उपविजेता रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता में सीमा एवं प्रियंका टीम विजेता तथा मुस्कान एवं प्रीति उपविजेता रही। इस दौरान डॉ.भावना चौधरी, प्रो.बिशम्भर दयाल, डॉ.उदयवीर तोषावर, प्रो.मनोज कुमार सैनी, प्रो.विमल कुमार यादव, डॉ.जगराम गुर्जर, प्रो.प्रतिभा पोसवाल, प्रो.चंचल कुमारी, प्रो.ओमप्रकाश कपूरिया, प्रो.प्रिया खंगरावत, प्रो.चन्द्रप्रभा, राकेश सुण्डा, रमेश कुमार गुर्जर एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!