कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): जल्द ही क्षेत्र की आम जनता के साथ-साथ किसानों व अलग-अलग श्रेणी के उपभोक्ताओं को अघोषित विधुत कटौती सहित ओवरलोडिंग, ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी एवं वोल्टेज कम आने की समस्या भी दूर होगी। राज्य सरकार ने विधायक हंसराज पटेल की अनुशंषा पर कोटपूतली के विभिन्न पॉवर हाऊस में 05 नये ट्रांसफॉर्मर स्वीकृत किये है, जिनसे विधुत पॉवर हाऊस की क्षमता में बढ़ोतरी होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटपूतली स्थित 220 केवी पॉवर हाऊस में 200 एमवीए, पाथरेड़ी स्थित 220 केवी पॉवर हाऊस में 160 एमवीए व पाथरेड़ी के ही 132 केवी पॉवर हाऊस में 40/50 एमवीए के साथ-साथ ग्राम नारेहड़ा स्थित 132 केवी बिजली ग्रिड में भी 40/50 एमवीए के नये ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेगें। उपरोक्त स्वीकृत पर विधायक पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इससे क्षेत्रवासियों को बिजली को लेकर होने वाली समस्याओं से काफी हद तक राहत मिलेगी। साथ ही किसानों व लघु एवं कुटीर उधोगों को भी काफी लाभ होगा।
3/related/default