निवाई (लालचंद सैनी): राजकीय उप जिला अस्पताल का रविवार की सुबह एडीएम रामरतन सोकरिया ने औचक निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने अस्पताल की कार्यप्रणाली, साफ-सफाई व मरीजों को मिल रही सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एडीएम सोकरिया ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ओपीडी, लेबर रूम व दवा वितरण केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों से रिक्त पदों, संसाधनों की उपलब्धता व मरीजों के पंजीकरण की स्थिति पर चर्चा की। एडीएम ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में पाई गई कमियों पर नाराजगी जताई और उन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर व वार्डों में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एडीएम ने इंडोर वार्ड में पहुंचकर मरीजों से अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं व नि:शुल्क उपचार की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ को निर्धारित समय पर उपस्थिति दर्ज करने व चिकित्सा उपकरणों के रखरखाव और दवाओं की उपलब्धता को लेकर निर्देश दिए। एडीएम रामरतन सोकरिया ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा चिकित्सा सेवाओं को बेहतर और पारदर्शी बनाना है, जिसके लिए समय-समय पर ऐसे निरीक्षण जारी रहेंगे। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार रामकेश मीणा, डॉ.रामजीलाल बैरवा, डॉ.मुकेश सामोता, डॉ.योगेंद्र विजय सहित अस्पताल का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
एडीएम रामरतन सोकरिया ने किया उप जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
By -
January 25, 2026
0
Tags: