शिवाजी बस्ती का विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर निकाली भव्य कलश यात्रा

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई (लालचंद सैनी): रविवार को शिवाजी बस्ती का विराट हिंदू सम्मेलन शिवाजी कॉलोनी में स्थित टीलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित हुआ। इसको लेकर कंकाली माता मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश का शुभारंभ विधि विधान से जल से भरे हुए कलशों की पूजा-अर्चना कर किया गया। कलश यात्रा का जुलूस बैंड बाजों के साथ रवाना हुआ। कलश यात्रा में 501 महिलाएं सिर पर कलश धारण कर नाचती गाती चल रही थी। वही युवा डीजे के देशभक्ति गीतों पर नाचते व भगवा लहराते हुए व उत्साह के साथ जय सियाराम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा के जुलूस पर शहर वासियों व कालोनी वासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा की। कलश यात्रा कंकाली माता मंदिर से रवाना होते हुए गणगौरी बाजार, श्री राधा दामोदर सर्किल, जयपुर रोड व जमात होते हुए शिवाजी कॉलोनी के मुख्य मार्ग से सभा स्थल टीलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची, जहां पर कलशों को स्थापित किया गया। इसके बाद हिन्दू सम्मेलन का आयोजन हुआ। हिन्दू सम्मेलन में मुख्य वक्ता जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख कृष्ण गोपाल, करीरिया आश्रम के संत कर्मानंद गिरि, लुनेरा आश्रम के संत विवेकानंद महाराज व किन्नर अखाड़ा की प्रदेशाध्यक्ष तनीषा सनातनी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य वक्ता कृष्ण गोपाल पंच परिर्वतन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के समय में संस्कारों में कमी आ रही है। इसके लिए कुटूम्ब प्रबोधन के माध्यम से इसमें सुधार किया जा सकता है। उन्होंने सनातन धर्म व सनातन संस्कृति को अपनाने पर जोर दिया। तनीषा सनातनी ने हिन्दू संस्कृति पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के समापन पर पौष बडा का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों को प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण जायसवाल, संरक्षक शंकर लाल हाथीवाल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश स्वामी, सचिव राजेश पारीक, पप्पूलाल अग्रवाल, गुलाब चंद माहुर, पार्षद बाबूलाल सैनी, कमलेश किराड, दीपक गुप्ता, रमाकान्त शर्मा, पूर्व पार्षद राजेंद्र जैन, संजय सैनी, शिवदयाल कुमावत, सीताराम वर्मा, दीपक सैनी, खंड कार्यवाह जगदीश, रमाकान्त पारीक, संघ प्रचारक प्रवीण कुमार, सीताराम जायसवाल, पूरणमल सैनी, जयराज सोनी, मनोज सैनी, कार्तिक पारीक सहित कई महिलाएं व पुरूष मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!