बीकानेर: अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मांडवी राजवी ने कहा कि जिला बाल कल्याण समिति द्वारा नवाचार के रूप में प्रारम्भ किए गए अभियान ‘फेंकें नहीं, हमें दें’ से संबंधित सभी विभागों को जोड़ा जाए, जिससे निराश्रित नवजात शिशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। श्रीमती मांडवी राजवी ने मंगलवार को बाल कल्याण समिति के अभियान के बारे में जाना और कहा कि नवजात शिशुओं की सुरक्षा की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण कदम है। सरकार और प्रशासन स्तर पर इसका क्रियान्वयन किया जा रहा है, लेकिन आमजन में जागरुकता के लिए ऐसे अभियानों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सघन अभियान चलाया जाए, साथ ही ब्लाॅक स्तर तक पालना गृह स्थापित किए जाएं। इसके लिए प्रशासन और भामाशाहों से भी संपर्क किया जाए। श्रीमती राजवी ने कहा कि नवजात शिशुओं के पुनर्वास से जुड़े समस्त विभाग इस दिशा में गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने बाल कल्याण समिति की ओर से प्रारम्भ इस पहल को सराहनीय बताया और कहा कि इसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के प्रयास हों। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एड.जुगल किशोर व्यास ने बताया कि फरवरी में जिला मुख्यालय और ब्लाॅक क्षेत्रों में इस विषय के प्रति जागरुकता का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के पोस्टर का विमोचन गत दिनों केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा किया गया। जल्दी ही अभियान की रूपरेखा का अंतिम रूप दिया जाएगा। इस दौरान बाल कल्याण समिति सदस्य जन्मेजय व्यास भी मौजूद रहे।
सभी संबंधित विभागों को जोड़ें ‘फेंकें नहीं, हमें दें’ अभियान से
By -
January 27, 2026
0
Tags: