बीकानेर: बीकानेर एवं समीपवर्ती जिलों में रहने वाले सैन्य व असैन्य रक्षा पेंशनरों की पेंशन सम्बंधित शिकायतों के निवारण के लिए बीकानेर आर्मी कैंट के अनंत विजय सभागार में 2 व 3 फरवरी 2026 को पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ (से.नि.) ने बताया कि कार्यालय रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन) प्रयागराज द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के पेंशन प्रकरणों से सम्बंधित समस्याओं की सुनवाई के लिए पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पीसीडीए प्रयागराज के प्रतिनिधि की टीम उपस्थित रहेगी। उनके द्वारा बीकानेर जिले के भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन सम्बंधी शिकायतों की सुनवाई एवं समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने सभी भूतपर्व सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की विधवाओं से अनुरोध किया है कि वे अपने पेंशन संबंधी समस्त दस्तावेजों के साथ अधिक से अधिक मात्रा में पेंशन अदालत में शामिल होकर पेंशन अदालत का लाभ उठाने की अपील की है।
3/related/default