बीकानेर। बीकानेर रेंज आईजी के निर्देश पर अवैध हथियारों, मादक पदार्थों व संगठित अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रेंज स्पेशल टीम ने बुधवार को अहम सफलता प्राप्त की है । टीम ने नोखा थाना पुलिस के सहयोग से अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त तीन युवकों को धरदबोचा। आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, दो जिंदा राउंड तथा परिवहन के लिए उपयोग की जा रही केम्पर गाड़ी RJ21GE8326 बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में छोटूसिंह पुत्र पृथ्वीसिंह निवासी करणु रामसर, थाना पचौड़ी (नागौर), हरिराम पुत्र दीपाराम निवासी बामणियावाला, थाना पचौड़ी (नागौर) तथा सोमदत्त पुत्र सहीराम निवासी जेडी मगरा, थाना पांचू, तहसील नोखा शामिल हैं। कार्रवाई में रेंज स्पेशल टीम के कानि. 1221 सुखजोत सिंह की विशेष भूमिका रही। पुलिस के अनुसार अवैध हथियार तस्करी के नेटवर्क की कड़ियों का पता लगाने के लिए मामले की गहन जांच जारी है।nñ