बीकानेर। बीकानेर रेंज पुलिस की स्पेशल बड़ी कार्रवाई सामने आई है, जंहा रेंज पुलिस नें बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बुधवार को बड़ी सफलता हासिल की है । टीम ने पुलिस थाना सुरतगढ़ शहर के सहयोग से यमुनानगर–जामनगर एक्सप्रेस-वे पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डोडा पोस्त जब्त किया। मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
रेंज स्पेशल टीम ने घेराबंदी के दौरान स्विफ्ट कार RJ13CB3197 की तलाशी ली, जिसमें 38 किलो 430 ग्राम डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने आरोपी श्रवणसिंह पुत्र मोहनसिंह निवासी भोजेवाला, थाना राजियासर, जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी सुखदेव सिंह पुत्र भगवानसिंह निवासी 1 BJW भोजेवाला फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तारी के बाद मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है, ताकि मादक पदार्थ आपूर्ति नेटवर्क और अन्य जुड़े लोगों का भी खुलासा किया जा सके। रेंज स्तर पर चल रहे विशेष अभियान के चलते मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।