बीकानेर। समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए द्वारकाप्रसाद पचीसिया को प्रवासी राजस्थानी सम्मान प्रदान किया गया। बीकानेर जिला उद्योग संघ के उपाध्यक्ष नरेश मित्तल ने बताया कि जयपुर के जेईसीसी में प्रवासी राजस्थानी दिवस पर पहली बार आयोजित प्रवासी राजस्थानियों के भव्य महाकुंभ में पचीसिया को भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा के प्रतिनिधि के रूप में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सम्मानित किया।
श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट, मुंबई को यह सम्मान बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में 100 करोड़ से अधिक की लागत से 527 बिस्तर क्षमता वाले मेडिसिन विंग के निर्माण, डिजिटल शिक्षा अभियान के तहत बीकानेर जिले की 118 बिजली-विहीन सरकारी स्कूलों में कनेक्शन करवाने, स्वच्छ भारत अभियान को मजबूती देते हुए नापासर व आसपास के गांवों में 500 से अधिक शौचालय निर्माण, 26 निर्धन परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध करवाने, नापासर स्थित गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के निर्माण तथा बालिका उच्च शिक्षा के लिए प्रतिवर्ष 20 मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने जैसी समाजोपयोगी गतिविधियों के लिए दिया गया है।
द्वारकाप्रसाद पचीसिया ट्रस्ट के प्रतिनिधि के रूप में बीकानेर और नापासर में चिकित्सा, शिक्षा व पर्यावरण विकास के विभिन्न कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्रवासी राजस्थानी सम्मान आयोजन में केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री और अनेक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।