झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वावधान में सर्दी में कोई ना ठिठुरे अभियान के अंतर्गत शनिवार दोपहर एक बजे खेतान मोहल्ला स्थित ताराचंदजी का स्कूल के विद्यार्थियों को श्रीमती गिन्नी देवी राधावल्लभ खेतान ट्रस्ट की ओर से कंबल वितरण एवं बिस्किट दिए गए। खेतान ट्रस्ट के ट्रस्टी परमेश्वर हलवाई ने बताया कि उनके ट्रस्ट की ओर से प्रतिवर्ष न केवल कंबल अपितु गर्मी के मौसम में वाटर कूलर लगवाया। स्कूली बच्चों को स्वेटर, जूते जुराब, पाठ्य सामग्री इत्यादि का वितरण किया जाता रहा है। कार्यक्रम में श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ.तुलस्यान, खेतान ट्रस्ट के ट्रस्टी परमेश्वर हलवाई, चूना चौक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित, स्कूल संस्था प्रधान ज्योति जोशी, राजस्थानी शिशु मंदिर प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा एवं दीपक शर्मा उपस्थित थे।
श्रीमती गिन्नी देवी राधावल्लभ खेतान ट्रस्ट की ओर से ताराचंदजी का स्कूल के विद्यार्थियों को कंबल वितरण
By -
December 13, 2025
0
Tags: