नशे के खिलाफ अब पुलिस की होगी सख़्त कार्रवाई, नार्को कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित

AYUSH ANTIMA
By -
0



बीकानेर।नशामुक्त भारत अभियान के तहत जिले में नशीले पदार्थों की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर बुधवार को नार्को कॉर्डिनेशन कमेटी की अहम बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। एडीएम सिटी रमेश देव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पुलिस, मेडिकल, शिक्षा और सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया तथा नशा विरोधी प्रयासों की समीक्षा की।

नशीले पदार्थों का अवैध व्यापार समाज के लिए बड़ी चुनौती – एडीएम सिटी

एडीएम सिटी रमेश देव ने कहा कि नशीले पदार्थों का अवैध व्यापार समाज के लिए गंभीर चुनौती है और इसे रोकने के लिए विभागों के बीच मजबूत समन्वय अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने संबंधित विभागों को संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने, सूचना तंत्र मजबूत करने और स्कूल–कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्कूलों में नशा निषेध बोर्ड लगाने तथा स्कूलों के आसपास नशा बेचने वालों पर तत्काल सख्त पुलिस कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

स्कूलों में भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिता होंगे आयोजित

एडीएम देव ने बताया कि व्यास कॉलोनी जैसे पॉश क्षेत्रों में नाबालिग बच्चे तक नशे की गिरफ्त में दिखाई देते हैं, जो बेहद चिंताजनक है।
उन्होंने स्कूलों में प्रार्थना के समय नशा विरोधी संदेश देने, सप्ताह में एक दिन भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता कराने और व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए।

नशा तस्करों पर कसी जाएगी सख्त नकेल-एडिशनल एसपी

एडिशनल एसपी सिटी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने हाल ही में जिले में नशे के खिलाफ की गई कार्रवाई, बरामदगी और गिरफ्तारियों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नशा तस्करी में लिप्त तत्वों पर अब और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बॉर्डर क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखते हुए गश्त बढ़ाई जाएगी तथा इंटेलिजेंस नेटवर्क को और मजबूत किया जाएगा।

नशा विरोधी हेल्पलाइन नंबर पर दें सूचना

राठौड़ ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं भी नशा बेचा या खरीदा जा रहा हो तो उसकी सूचना नशा विरोधी हेल्पलाइन 95304-14947 पर दी जा सकती है।
सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
इसके अलावा नशामुक्त भारत अभियान हेल्पलाइन 14446 पर भी कॉल कर जानकारी साझा की जा सकती है।

बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में आयोजित जनजागरूकता गतिविधियों तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चल रहे नशा मुक्ति कार्यक्रमों की प्रगति प्रस्तुत की गई। बैठक में एडिशनल एसपी सिटी चक्रवर्ती सिंह राठौड़, आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. सागरमल शर्मा, सहायक दवा निरीक्षक देवेंद्र कुमावत, समाज कल्याण अधिकारी नंदकिशोर तथा चिकित्सा विभाग से डॉ. रविंद्र मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!