बीकानेर। एसडीएम जिला अस्पताल में लॉयंस क्लब की ओर से विकसित नए सुसज्जित प्रसव कक्ष (लेबर रूम) का लोकार्पण सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा और पूर्व प्रांतपाल प्रो. लॉयन सुमेर चंद जैन ने किया। नए लेबर रूम में पाँच लेबर टेबल और आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे अस्पताल की प्रसव क्षमता दोगुनी हो जाएगी। अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि अस्पताल में हर माह करीब 150 प्रसव हो रहे हैं, जिसके कारण अतिरिक्त लेबर रूम की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. राजश्री चालिया ने बढ़ते प्रसवों को देखते हुए आपातकालीन सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु अतिरिक्त स्टाफ की मांग की, जिस पर प्राचार्य ने आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में लॉयंस क्लब के पदाधिकारी, चिकित्सक व अस्पताल स्टाफ सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।
जिला अस्पताल में आधुनिक प्रसव कक्ष का लोकार्पणलॉयंस क्लब का बड़ा सामाजिक योगदान
By -
December 10, 2025
0
Tags: