बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित संभाग स्तरीय अमृता हाट ग्रामीण हाट मेला जोर पकड़ रहा है। बुधवार तक मेले में साढ़े नौ लाख रुपए के उत्पादों का विक्रय हो चुका है। बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं।
बुधवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मांडवी राजवी ने मेले का अवलोकन किया, स्टॉल्स का निरीक्षण किया और महिलाओं द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित उत्पाद खरीदे। दोनों अधिकारियों ने महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने वाले इस आयोजन की सराहना की।
मेले में बुधवार को बैंकिंग कार्यशाला और मिस अमृता फैशन शो आयोजित हुआ। महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में रैंप वॉक किया और विभिन्न राउंड में उत्साह से हिस्सा लिया।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मांडवी राजवी ने कहा कि ऐसे आयोजन महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाते हैं और विभिन्न जिलों से आई महिलाओं को आपसी कौशल सीखने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से उत्पादों संबंधी फीडबैक भी लिया। उपनिदेशक महिला अधिकारिता डॉ. अनुराधा सक्सेना ने महिलाओं को उद्यमिता, कौशल विकास तथा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “महिलाओं की स्वावलंबन से समाज तेज गति से आगे बढ़ेगा।” ज्यूरी में डॉ. संगीता सक्सेना, मिस मूमल 2023 गरिमा विजय और एंटरप्रेन्योर राधिका शामिल रहीं। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।कार्यक्रम का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक सुनीता गौड़ ने किया।
आयोजकों के अनुसार गुरुवार को खेलकूद प्रतियोगिता, मैजिक शो, ओपन माइक (पोएट्री–सिंगिंग) के साथ नेल आर्ट, लाइव मेकअप, अमृता शेफ प्रतियोगिता और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
मेला गुरुवार को भी सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा।