पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जरूरतमंद मेधावी छात्रों की शिक्षा में निखार लाने के उद्देश्य से अम्बेडकर शिक्षा समिति द्वारा संचालित अम्बेडकर बुक बैंक को पार्षद बाबूलाल सोलंकी के सानिध्य में सांखला ईएनटी अस्पताल पिलानी के डॉ.हरिसिंह सांखला ने कम्पिटिशन की पुस्तकें भेंट की। सांखला ने कहा कि समिति के इस पुनीत कार्य में समाज के समक्ष लोगों का दायित्व बनता है कि वे आगे आकर समिति का सहयोग करें। आपके द्वारा किया गया छोटा सा सहयोग किसी के भविष्य का निर्माण करेगा। समिति के संरक्षक रोहिताश मेहरानिया ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुऐ कहा कि शिक्षा के बढ़ते निजीकरण से शिक्षा गरीब परिवार से दूर हो रही है। हम सब मिलकर हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने का काम करें तभी बाबा साहब अम्बेडकर के सपनों का भारत बनेगा। इस अवसर पर समिति सचिव सीताराम पंवार, जगदीश प्रशाद मेहरानिया, रामनिवास मेहरानिया, मोहरा सिंह मेहरा, दीपिका पनिहार, बंशीधर बुलानिया, बिलूराम मेहरानिया सहित उपस्थित थे।
3/related/default