झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला अध्यक्ष राकेश कृष्णिया के नेतृत्व में जिले के बिजली विभाग के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारियों ने पदों के पुनर्गठन के लिए अध्यक्ष डिस्कोम श्रीमती आरती डोगरा के नाम जिला मुख्यालय पर अधिक्षण अभियंता व संभागीय मुख्य अभियंता को ज्ञापन दिया। अजमेर डिस्कोम अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा ने चेताया कि विद्युत प्रशासन मंत्रालयिक कर्मचारियों के धैर्य की परीक्षा न ले, जब से राज्य सरकार ने पुनर्गठन किया है तब से हम पुनर्गठन लागू करवाने के लिए उच्च अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन 33 माह बाद तक प्रशासन पुनर्गठन का प्रस्ताव राज्य सरकार को नहीं भेज पाया है। मंत्रालयिक कर्मचारी राज्य में किसी प्रकार की अराजकता नहीं फैलाना चाहते लेकिन अगर हमारी न्यायोचित मांग नहीं मानी गई तो 9 जनवरी 2026 को विद्युत भवन जयपुर में विशाल धरना, प्रदर्शन किया जायेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विद्युत प्रशासन की होगी। बिजली विभाग के समस्त संगठन इस विषय पर एकमत हैं और मंत्रालयिक कर्मचारियों के साथ हैं।
बिजली विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
By -
December 10, 2025
0
Tags: