चुणा चौक रानी सती रोड स्थित इंदिरा पार्क में 12 दिसंबर को होगा 400 कंबलों का वितरण

AYUSH ANTIMA
By -
0



झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से 12 दिसंबर शुक्रवार प्रातः 11 बजे चुणा चोक विकास समिति के तत्वाधान में स्वर्गीय श्री रामेशचंद अग्रवाल की जन्म जयंती पर लहर फाउंडेशन जयपुर के सौजन्य से राणी सती रोड स्थित इंदिरा पार्क में 400 कंबलों का वितरण किया जायेगा। जानकारी देते हुए चूणा चोक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित ने बताया कि कंबल वितरण के लिए शहर के विभिन्न इलाकों के जरूरतमंदों को कूपन ​दिए गए है। कार्यक्रम में बतौर अतिथि विधायक राजेंद्र भाम्बु, जिला प्रमुख एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरी तथा ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी उमेश जालान की गरिमामयी उपस्थित रहेंगी। श्रीश्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ.डीएन तुलस्यान ने बताया कि प्रवासी और स्थानीय भामाशाहों की मदद से पिछले छह सालों से हजारों कंबलों का वितरण किया जा रहा है। इस बार भी 'कोई ठिठुरे नहीं' अभियान के तहत पांच हजार कंबलों का 1 दिसंबर से 15 जनवरी तक वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस जनकल्याण से जुड़े अभियान का शुभारंभ एक दिसंबर को नगर परिषद से किया गया था। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा साथ लगते इलाकों की विभिन्न कच्ची बस्तियों, सरकारी स्कूलों एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को चिह्नित करके कंबलों का वितरण किया जाएगा। विदित है की श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था ने विगत 6 वर्षों में संस्थान के ट्रस्टी डॉक्टर तुलस्यान, एडवोकेट श्रवण केजडीवाल, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया, रोहिताश्व बंसल, सुनील तुलस्यान, संतोष भगेरिया सीकर एवं संदीप बेरीवाला सूरत.के सानिध्य में सामाजिक सरोकारों की भूमिका में करोना काल से लेकर अब तक समय-समय पर गरीब जरूरतमंदों को सहायतार्थ खाद्य राशन सामग्री वितरण, कंबल वितरण सहित राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता एवं गणतंत्र दिवस पर तिरंगे झंडों का वितरण प्रमुखता से किया गया। इसी क्रम में रक्तदान शिविर, नेत्र एवं बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर, सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में हेलमेट वितरण, जल मंदिरों में वाटर कूलर की स्थापना, सरकारी स्कूलों में पाठ्य सामग्री एवं ड्रेस वितरण इत्यादि कार्यों के साथ साथ धार्मिक कार्यक्रमों में भी महत्ती भूमिका निभाई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!