झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में नदी बहाव क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए पक्के निर्माण को हटाने के लिए तहसीलदार झंडू राम के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है। वाघोली गांव के मुख्य बस स्टैंड पर नदी बहाव क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए 13 पक्के दुकानों, 2 कंटेनर और 2 लकड़ी के खोखे को हटाने के लिए 11 दिसंबर की तारीख तय की गई है। तहसीलदार झंडू राम ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वे 11 दिसंबर तक अपनी दुकानें खाली कर दें, अन्यथा प्रशासनिक अमला जेसीबी की मदद से इन अवैध निर्माणों को हटाएगा। राजस्व विभाग की टीम ने दुकानदारों को सीमा ज्ञान कराते हुए दुकानों को हटाने के लिए मार्किंग की है। यह कार्रवाई अवैध कब्जों को हटाने और नदी बहाव क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए की जा रही है। उच्च अधिकारी के आदेश पर तहसीलदार झंडू राम ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर अवैध कब्जा कर नदी बहाव क्षेत्र में अवैध रूप से बनी दुकान को हटाने के लिए मार्किंग की है। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर समय रहते हुए दुकानों को खाली नहीं किया गया तो दुकानों को सामान सहित तोड़ा जाएगा।
3/related/default