साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ.अरुण गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में फ्लैगशिप योजना की प्रगति, ई-गवर्नेंस, संपर्क पोर्टल सहित कई बिंदुओं पर समीक्षा की गई।
जिला कलेक्टर ने ई-डाक व ई-फाइलिंग के समयबद्ध डिस्पोजल को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सभी अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-गवर्नेंस राज्य सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए सभी अधिकारी इसे गंभीरता से अपनाएं। ई-डाक की मोबाइल फैसिलिटी का प्रभावी उपयोग कर समय पर फाइलों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
संपर्क पोर्टल की समीक्षा के दौरान डॉ.गर्ग ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय पर निस्तारण किया जाए ताकि आमजन को समय पर राहत मिल सके। बैठक में कलेक्टर ने राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
राजस्व विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे फॉलो-अप शिविरों पर संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण कर शिविरों को सफल बनाने के निर्देश दिए।
स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को कचरा वाहनों को ढककर ले जाने तथा शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया जाए, वहां इसका स्पष्ट प्रभाव दिखाई देना चाहिए। कलेक्टर ने आरएसआरडीसी अधिकारियों से रेलवे ओवर ब्रिज एवं ऑडिटोरियम निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली, साथ ही कृषि विभाग से उर्वरक उपलब्धता की स्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर महिला अधिकारिता के विभाग द्वारा तैयार किए गए वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन भी जिला कलेक्टर द्वारा किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!