निवाई (लालचंद सैनी): राजकीय कन्या महाविद्यालय एवं राजकीय महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर महाविद्यालय में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ.सीएल मीणा की अध्यक्षता में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों महाविद्यालयो के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। अध्यक्षता कर रहे डॉ.मीणा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने दृढ़ संकल्प और साहस से सभी रियासतों को मिलाकर भारतीय संघ का निर्माण किया। डॉ.मुकेश मीणा ने सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन परिचय देते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजाद भारत तक अपना जीवन बलिदान किया। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। छात्रा शिवानी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर विचार व्यक्त किया। इस दौरान छात्राओं में सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवन पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढक़र उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर संकाय सदस्य डॉ.कैलाश महावरव डॉ.जोगराज चौधरी सभी स्टाफ उपस्थित रहा।
3/related/default