झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में "यूनिटी मार्च" अभियान के तहत झुंझुनूं जिले में 25 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में रविवार को जिला परिषद सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित हुई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू ने बताया कि यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा माय भारत केंद्र के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एकसूत्र में बांधकर “एक भारत” बनाया, उसी भावना को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य युवाओं और समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता, राष्ट्रीय रील प्रतियोगिता और ऑनलाइन क्विज, पदयात्राएं, स्वच्छता अभियान, संगोष्ठियां और प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इस अवसर पर जानकारी देते हुए 'यूनिटी मार्च' के जिला संयोजक सुभाष शर्मा ने बताया कि यह अभियान युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना का संचार करेगा। जिले में 25 नवंबर तक तीन विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर माय भारत केंद्र झुंझुनूं की जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने बताया कि देश के सभी 779 जिलों में “रन फॉर यूनिटी मार्च” का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें माय भारत, एनएसएस और एनसीसी के स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय भावना जागृत करना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि माय भारत पोर्टल पर युवाओं के लिए कई ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं, जिनमें निबंध प्रतियोगिता, रील प्रतियोगिता, ऑनलाइन क्विज तथा पॉडकास्ट श्रृंखला शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य युवाओं को एकता, सेवा और कर्तव्य भावना से जोड़ना है। मधु यादव ने बताया कि झुंझुनूं जिले से भी दो युवा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पदयात्रा में भाग लेंगे। यह पदयात्रा 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक सरदार पटेल के जन्मस्थान करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, एकतानगर तक 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर झुंझुनू में 25 नवंबर तक चलेंगे विभिन्न कार्यक्रम
By -
November 01, 2025
0
Tags: