देव उठनी एकादशी पर कीर्तन एवं महाप्रसादी का किया आयोजन

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर: देव उठनी एकादशी के शुभ अवसर पर श्री श्याम सेवक कल्याण संघ (रजि.) जयपुर की तरफ से आनंदी देवी सारड़ा (मैयाजी) को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संत सेवा कीर्तन एवं महाप्रसादी का आयोजन शनिवार, 01 नवम्बर को राजधानी जयपुर के गोपालबाड़ी स्थित श्री नृसिंह मंदिर नारायण धाम में किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक श्री श्याम सेवक कल्याण संघ (रजि.) जयपुर के अध्यक्ष सुभाष परवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीश्री 1008 ब्रह्मपीठाधिश्वर रामरतन देवाचार्य महाराज डाकोरधाम गुजरात उपस्थित हुए। इस अवसर पर कान बिहारी गलता गेट के सियाराम दास महाराज, सीकर हाउस जयपुर के प्रेमदास महाराज, चिमनपूरा शाहपुरा के रामशरण दास महाराज सहित लगभग 400 संतों के साथ ही अन्य श्याम भक्त शामिल हुए, जिन्होंने खाटू नरेश श्याम बाबा के भजनों का गुणगान किया। इसके बाद सभी के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। मुख्य संरक्षक डॉ.सरोज ने बताया कि भक्ति की प्रतिमूर्ति स्मरणीय चरण वंदनीय परम श्याम आराधिका और बाबा श्याम के चरणों में अपना जीवन समर्पित करने वाली आनंदी देवी सारडा की स्मृति में यह भव्य आयोजन किया गया। शालीन ने बताया कि श्रद्धेय आनंदी देवी सारडा का मानना था कि भगत के वश में है भगवान, भक्त बिना ये कुछ भी नहीं है क्योंकि भक्त ही इनकी जान हैं। प्रभु के भक्तों और संतों की सेवा ही प्रभु की साक्षात सेवा है। उनकी इस भावना को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मंडल के वरिष्ठ सदस्य विमल सराफ, महेंद्र टेकरीवाल व सौरभ गोयल भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!