शिमला के कांस्टेबल नवीन का गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

AYUSH ANTIMA
By -
0


शिमला (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): ग्राम शिमला स्थित श्मशान भूमि में शनिवार को पुलिस कांस्टेबल नवीन कुमार (32) पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल का गमगीन माहौल में पुलिस सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। कांस्टेबल नवीन कुमार पनियाला थाने कोटपूतली पर तैनात था। कांस्टेबल नवीन कुमार शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर पनियाला के समीप नो पार्किंग एरिया में चालान काट रहा था, उसी वक्त ट्रक की टक्कर से कांस्टेबल नवीन कुमार की मौत हो गई। कांस्टेबल नवीन कुमार की पार्थिव देह जब उनके पैतृक गांव शिमला स्थित घर पर पहुंची तो माता राजबाला, पत्नी हेमलता व बहन ज्योति का रो रोकर बुरा हाल था। उनकी अंतिम यात्रा में विधायक खेतड़ी इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना शालिनी राज, वृताधिकारी कोटपूतली राजेंद्र कुमार बुरडक, थानाधिकारी पनियाला रणवीर मील, नायब तहसीलदार प्यारेलाल चावला, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक मेहाडा पतराम यादव, शीशराम निनानिया, विपिन विक्रम यादव, मनजीत लाठर, कृष्ण फौजी, पूर्व सरपंच धर्मेंद्र यादव, महावीर प्रसाद तोगड़िया, श्रवण दत्त नारनौलिया, संत कुमार मेहरड़ा, मेहाडा भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ.प्रभु राजोता, धर्मा पहलवान, रामचंद्र, रामअवतार, जोगेंद्र, धर्मेंद्र मेघवाल, मोहर सिंह, कंवर सिंह मास्टर सहित सैकड़ो लोगों ने पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर कांस्टेबल की पार्थिव देह को कोटपूतली से आई पुलिस टीम ने गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। पहली बार देखने को मिला की ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी की मृत्यु के बाद में भी उसको तिरंगे में नहीं लाया गया, यह इस परिवार के साथ नाइंसाफी रही। 

*मृतक कांस्टेबल परिवार में अकेला था कमाने वाला*

कांस्टेबल नवीन कुमार के परिवार में पिता ओमप्रकाश, माता राजबाला, पत्नी हेमलता डेढ वर्ष की बेटी तनीषा है। बड़ा भाई विकास तथा पिता ओमप्रकाश दोनों मजदूरी का कार्य करते हैं तथा बहन ज्योति पढ़ाई कर रही है।

*मृतक कांस्टेबल को शहीद का दर्जा देने की मांग*

अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर प्रसाद तोगड़िया, पंचायत समिति सदस्य श्रवण दत्त नारनौलिया, संत कुमार मेहरड़ा, शीशराम निनानिया, सरपंच रीना देवी सहित मेघवाल समाज के दर्जनों लोगों व परिजनों ने मांग की कि कांस्टेबल की ड्यूटी के दौरान मौत हुई है, इस पर उसे पुलिस शहीद का दर्जा दिया जावे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!