निवाई (लालचंद सैनी): पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 21वीं सदी के कौशल एवं नागरिकता कौशल के अंतर्गत तंबाकू निषेध पर नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बालिकाओं ने धूम्रपान, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, जर्दा, गुटखा, शराब व ड्रग्स आदि के दुष्परिणामों को नाट्य शैली में प्रदर्शित किया। प्रधानाचार्य गिरिराज प्रसाद गुर्जर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि धूम्रपान करना कैंसर का सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने बताया कि तंबाकू एवं ड्रग्स आदि से बहुत सारे परिवार बर्बाद हो चुके हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को इनसे दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई। समारोह में नुक्कड़ नाटक, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रधानाचार्य द्वारा शील्ड देकर सम्मान किया गया। इस अवसर कार्यक्रम प्रभारी डॉ.स्वाति जनकावत सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।
3/related/default