जयपुर (वसीम अकरम कुरेशी): राजस्थान कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ.मोहम्मद शोएब ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वह प्रदेश में बढ़ते अपराधों और बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर अंकुश लगाएं तथा कानून से खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा दिलाएं, ताकि जघन्य अपराधों की पुनरावृति नहीं हो। डॉ.शोएब ने कहा कि ऐसा लगता है कि राजस्थान कानून व्यवस्था मुक्त हो गया है एवं अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हत्या, लूट, बलात्कार, चोरी समेत हर तरह का अपराध बढ़ रहा है। त्योहारों का समय ऐसा होता है जब पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को पूरी तरह से चाक चौबंद किया जाता है, सिक्योरिटी के पक्के अरेंजमेंट होते हैं, इसके बावजूद त्योहारों के बीच में जैसलमेर में डबल मर्डर, बीकानेर में महिला जज से लूट और जोधपुर बिलाड़ा में दलित बालिका के साथ दुष्कर्म हो गया। शिक्षण संस्थाओं आए दिए हो रहे खुदकुशी के मामले बताते है कि राज्य सरकार हर स्तर पर असफल हो रही है। किसी भी मामले में सरकार व प्रशासन की कोई पकड़ नहीं है। डॉ.शोएब ने यहां एक बयान में कहा-राजस्थान अब अपराधियों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान बन चुका है, इन्हें किसी का डर नहीं रहा है। दीपावली पर भी ऐसी घटनाएं राजस्थान में हुई हैं। डॉ.शोएब ने सरकार से आग्रह किया है कि वह बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाएं तथा आमजन को राहत दें।
3/related/default