देश के सुप्रीम कोर्ट के चर्चित “CJI जूता कांड” के वकील और सनातन धर्म के प्रखर प्रवक्ता डॉ.राकेश किशोर (एडवोकेट, दिल्ली) ने एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के आयोजन की घोषणा करते हुए पूरे भारत के सनातनी समाज से आह्वान किया है कि वे 5 नवंबर 2025, बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश के खजुराहो स्थित जवाई मंदिर में उपस्थित होकर भगवान विष्णु की खंडित प्रतिमा के समक्ष शांतिपूर्ण ध्यान (Meditation) और प्रार्थना करें। यह आयोजन केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना, चेतना और आत्मजागरण का सामूहिक संकल्प है।
*अब जागो और खजुराहो चलो: धर्म की पुनर्स्थापना का आह्वान*
डॉ.किशोर ने अपने संदेश में कहा कि प्रिय सनातनी भाई-बहनो, अब जागो और चलो! यह समय धर्म की रक्षा और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का है। भगवान विष्णु की प्रतिमा की पुनः स्थापना के लिए हम सब एक साथ ध्यान और प्रार्थना करेंगे। उनका कहना है कि यह आयोजन किसी दल या संस्था का नहीं, बल्कि “सनातन धर्म की आत्मा का उत्सव” है। खजुराहो में भगवान विष्णु की प्रतिमा के समक्ष किया गया ध्यान भारत की सांस्कृतिक एकता और ईश्वरीय चेतना के पुनर्जागरण का प्रतीक बनेगा। अपने पोस्टर में उन्होंने उद्धृत किया कि धर्मो रक्षति रक्षितः अर्थात धर्म की रक्षा करने वाला, स्वयं धर्म की रक्षा करता है।
*मध्य प्रदेश से दिल्ली तक फैल रहा ‘खजुराहो चलो’ अभियान*
डॉ.किशोर ने बताया कि इस आयोजन के समन्वयन में मध्य प्रदेश की कई वरिष्ठ सामाजिक हस्तियाँ सक्रिय हैं। भोपाल से लेकर रीवा, सीधी, सतना और बुंदेलखंड क्षेत्र के संतों, साध्वियों, समाजसेवियों और सनातनी संगठनों से संवाद कर इसे जनांदोलन का रूप देने की तैयारी चल रही है।
*बागेश्वर धाम से आशीर्वाद लेकर डॉ.राकेश किशोर का खजुराहो में ऐतिहासिक संकल्प*
आयोजन से पूर्व डॉ.किशोर और उनके दिल्ली से आए अतिथि बागेश्वर धाम के परम पूजनीय धीरेंद्र शास्त्री महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके पश्चात वे प्रदेशभर के साधु-संतों से संवाद कर “खजुराहो चलो” अभियान को गति देंगे।
*यूट्यूब से शुरू हुआ आंदोलन, अब बन रहा जनचेतना का स्वर*
इस आह्वान का विशेष वीडियो “CJI जूता कांड के वकील राकेश किशोर के साथ यूट्यूब पर जारी किया गया है। सोशल मीडिया और पोस्टरों के माध्यम से शुरू यह अभियान अब मध्य प्रदेश, दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में सनातन चेतना जागरण का रूप ले चुका है।
डॉ.किशोर का कहना है कि खजुराहो में भगवान विष्णु की प्रतिमा के समक्ष ध्यान, भारत की आत्मा और सनातन धर्म की चेतना को पुनः जागृत करेगा। अब समय है, जागो और खजुराहो चलो।