झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): स्थानीय चुना चौक स्थित गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिला महामंत्री शिवचरण पुरोहित के निवास स्थान पर तुलसी शालिग्राम का विवाह आज देवउठनी एकादशी पर धूमधाम से हुआ। पुरोहित ने बताया कि तुलसी शालिग्राम जी के विवाह में भी सनातन धर्म के अनुसार विवाह में होने वाले सभी नेग चार किए जाते है। 29 नवंबर से प्रारंभ हुए विवाह संबंधी कार्यक्रम में परिवार की औरतों द्वारा पांच दिनों के गीतों की रश्म में प्रतिदिन संगीतमय भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। पुरोहित परिवार के सभी सदस्य अपने इष्ट मित्रो के साथ कल्याण जी के मंदिर में लगन देकर आए, जिसमें ठाकुर जी और तुलसी जी की पोशाक, गहने, कपड़े, मिठाई, ड्राई फ्रूट्स और फल ठाकुर जी को अर्पित किए तथा कल्याण जी के मंदिर के सभी 41 पुरुष और महिलाओं को मिलनी दी गई। पंडित दीनदयाल शुक्ल द्वारा गणेश पूजा के साथ ठाकुर जी को विवाह के लग्न और निमंत्रण का कार्य सम्पन्न करवाया गया। रात्रि को झुंझुनूं के भजन गायकों द्वारा आनंद गिरी जी फलहारी महाराज के सानिध्य में एक से एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। सांय काल कल्याण जी के मंदिर से गाजे बाजे के साथ ठाकुर जी की पालकी शालिग्राम जी के साथ चुना चौक स्थित पुरोहित निवास पर आई, जिसका पुरोहित परिवार की स्त्रियों द्वारा मंगल गीत और उपस्थित परिवार जनो एवं शहर के गणमान्य लोगों द्वारा पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर तुलसी माता का भव्य श्रृंगार किया गया। परिवार के लोगों द्वारा ठाकुर जी के साथ आए बारातियों का जलपान से स्वागत किया गया तत्पश्चात पंडित दीनदयाल एवं नथमल शुक्ला द्वारा विधि विधान से तुलसी शालिग्राम के विवाह की रस्में पूरी करवाई गई। सोमवार को प्रसाद के बाद तुलसी जी की शालिग्राम जी के साथ विदाई होगी।
3/related/default