जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के वार्ड 147 पार्षद भरत मेघवाल और उनके परिवार वालों के साथ मारपीट की गई तथा जान से मारने की कोशिश भी की गई। कठपुतली नगर निवासी लतूर और उसकी पत्नी सूर्य कला और उनके बच्चों ने मारपीट की, जिसकी रिपोर्ट ज्योति नगर थाने में दर्ज करवाई गई है। मामले की जांच एसीपी साउथ द्वारा की जा रही है। पार्षद भरत मेघवाल और उनके परिवार के साथ मारपीट करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से लतूर और उसकी पत्नी सूर्य कला को एससी धारा 115 (2) 126 (2) 3 (5) 189 (2) बीएनएस की धारा में 3 (1) rs 3 (2), एसटी एक्ट और अपराध अंतर्गत जेल भेज दिया गया।
पार्षद और उनके परिवारजन के साथ हुई मारपीट: जान से मारने की हुई कोशिश
By -
November 02, 2025
0
Tags: