पाली (श्रीराम इंदौरिया): महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलगुरु प्रो.अजीत कुमार कर्नाटक ने पाली निवासी एवं राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग (राजनीतिक प्रतिनिधित्व) आयोग, राज. सरकार के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर की प्रशासनिक एवं अकादमिक नीतियों के व्यापक प्रचार-प्रसार में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के निर्वहन, जनसंपर्क -मीडिया समन्वय से जुड़े कार्य, कृषि शिक्षा के क्षेत्र में अर्जित उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए उनकी उल्लेखनीय जनसंपर्क सेंवाओं को रेखांकित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर विश्वविद्यालय स्तर पर सम्मानित किया हैं। कुलगुरु प्रो.कर्नाटक ने विक्रम राठौड़ को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि विक्रम राठौड़ द्वारा महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय को स्वतंत्र रूप से प्रदान की गयी सेवायें अति-सराहनीय, प्रशंसनीय एवं उत्कृष्ट रही है एवं इनके द्वारा विश्वविद्यालय को प्रदान की गयी सेवाओं से विश्वविद्यालय निरंतर लाभान्वित हुआ है एवं कृषि शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय ने नित नए आयाम स्थापित किए हैं। आपके सक्रिय योगदान एवं विश्वविद्यालय की नीतियों के राष्ट्रव्यापी मिडिया प्रचार-प्रसार हेतु सराहना एवं बधाई के पात्र हैं। गौरतलब है कि विगत कई वर्षों से जनसंपर्क, विश्वविद्यालय मामलों के विशेषज्ञ, साहित्य और लोक प्रशासन क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करने वाले पाली निवासी विक्रम राठौड़ उच्च शिक्षा विशेषज्ञ होने के साथ लेखक, साहित्यकार और स्वतंत्र उच्च शिक्षा समीक्षक-विश्लेषक और उच्च शिक्षा सलाहकार भी है।
3/related/default