डिग्गी कल्याणजी (श्रीराम इंदौरिया): देव उठनी एकादशी के पावन अवसर पर डिग्गी कल्याण जी स्थित अखिल राजस्थान गौड़ ब्राह्मण समाज धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं कल्याण धणी सर्व धर्म सेवा फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्व समाज के पाँच जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार विधि-विधानपूर्वक सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ.हुकम चन्द गणेशिया, चान्सलर, इंटरनेशनल रोमा कल्चर यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में डॉ.निर्मल जैन, सदस्य सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, नादान सिंह शेखावत, चेयरमैन क्राइम बेन इंडिया, पांचूराम सैनी, जिलाध्यक्ष सैनी माली समाज टोंक तथा जम्बूद्वीप पद्मश्री इंजी.नरेन्द्र कुमार पाण्डेय एडवोकेट, संयोजक स्व.शिवदत्त पांडेय थानेदार मेमोरियल, भुसावर (भरतपुर) शामिल हुए। इस कार्यक्रम में स्व.शिवदत्त पांडेय थानेदार मेमोरियल भुसावर, भरतपुर एवं सुविरा हॉस्पिटल, शिप्रापथ, मानसरोवर जयपुर का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम की शुरुआत सभी नवविवाहित जोड़ों की निकासी यात्रा से हुई, जिन्होंने डिग्गी कल्याणजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री श्री 1008 पोपजी महाराज रामदेव सेवाश्रम खांदरा सिरोही के आशीर्वाद से यह वार्षिक आयोजन निरंतर रूप से संपन्न होता आ रहा है। मंच के संयोजक कुलदीप प्रसाद शर्मा (एडवोकेट, ईस्ट-वेस्ट लॉ फर्म, काठमांडू) ने बताया कि मंच द्वारा ऐसे निःशुल्क विवाह समारोह हर वर्ष आयोजित किए जाते हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत मिलती है। अध्यक्षीय उद्बोधन में डाॅ.गणेशिया ने नवविवाहित जोड़ों को अपने वैवाहिक जीवन को प्रेम, स्नेह और समरसता से निभाने का संदेश दिया। समारोह के प्रयोजक प्रमोद शर्मा ने संपूर्ण कार्यक्रम का उत्कृष्ट प्रबंधन किया तथा सभी अतिथियों, परिजनों और उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रामचरण वर्मा एवं मन्थन शर्मा द्वारा किया गया। समारोह शांतिपूर्ण और गरिमापूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
डिग्गी कल्याणजी में देव उठनी एकादशी, सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न
By -
November 02, 2025
0
Tags: