निवाई (लालचंद सैनी): झिलाय रोड पर स्थित रैगर छात्रावास में रविवार को रैगर समाज के तत्वावधान में मदन लाल मंडरावलिया की अध्यक्षता में रैगर दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसका शुभारंभ समाज के महापुरुष स्वामी आत्माराम लक्ष्य के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान समाज के कई संतो व वृद्धजनों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। छात्रावास निर्माण समिति अध्यक्ष रामगोपाल सेवलिया ने कहा कि रैगर दिवस समाज के महापुरुष स्वामी आत्माराम लक्ष्य को समर्पित है, जिन्होंने समाज को शिक्षित, जागरूक और संगठित करने के लिए 2 से 4 नवंबर 1944 तक दौसा में रैगर समाज का प्रथम तीन दिवसीय महासम्मेलन आयोजित किया था, जिससे समाज शिक्षित होने के साथ-साथ जागरूक और संगठित हुआ है। इस अवसर पर छात्रावास निर्माण समिति अध्यक्ष रामगोपाल सेवलिया, अनुसूचित जाति उत्थान सभा अध्यक्ष मास्टर मदनलाल वर्मा, रैगर महासभा के शहर अध्यक्ष बाबूलाल कंवरिया, मोहन लाल सालोदिया, त्रिलोक मंडरावलिया, दुर्गालाल कंवरिया, भूषण सालोदिया, चांदमल कंवरिया, चिरंजीलाल, भागचंद व प्रकाश कंवरिया सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
3/related/default