चुनाव जनबल और धनबल के बीच, मोरपाल के साथ जनबल: वसुन्धरा राजे*

AYUSH ANTIMA
By -
0


बारां (श्रीराम इंदौरिया): पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि अन्ता विधानसभा क्षेत्र का यह उपचुनाव जनबल और धनबल के बीच है। एक तरफ़ जनबल मतलब जनता की ताक़त है, तो दूसरी तरफ़ धनबल अर्थात पैसों की ताक़त है। जनबल हमारे साथ है, इसलिए तय मानिये जनबल जीतेगा और धनबल हारेगा। वे मंगलवार को बारां में मीडिया से बात-चीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि यहाँ की माँग के अनुरूप ही भाजपा ने मोरपाल सुमन को प्रत्याशी बनाया है, जो पूरी तरह स्थानीय है। मोरपाल जी की पत्नी का पीहर मांगरोल है, इसीलिए वह भी स्थानीय है। मोरपाल जी अन्य प्रत्याशियों की तरह दूसरे विधानसभा क्षेत्र के नहीं हैं। इसलिए मतदाताओं पर पहला हक मोरपाल का है। श्रीमती राजे ने कहा कि ये चुनाव मोरपाल नहीं, ये चुनाव अन्ता की जनता लड़ रही हैं। मोरपाल की जीत ही अन्ता विधानसभा क्षेत्र की जीत होगी। उन्होंने कहा कि यहाँ के लोगों को एक वोट में तीन जनप्रतिनिधि मिल रहें है। मोरपाल, मैं और सांसद दुष्यंत सिंह, इसके अलावा विकास के लिए भाजपा की सरकार। इसके बाद वे सीसवाली व अन्ता पहुंची, जहाँ उन्होंने सीसवाली मंडल और अन्ता शहर मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली, उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह थे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!