जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंडो नेपाल समरसता ऑर्गनाइजेशन द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती का समापन कार्यक्रम 28 व 29 दिसंबर को नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा के कर कमलो द्वारा वैद्य श्याम सुंदर पारीक को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘‘एशिया कॉन्टिनेंट अवार्ड’’ से भव्य अभिनंदन का कार्यक्रम नेपाल में स्थित रशियन कल्चर सेन्टर में किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंच के मुख्य सलाहकार डॉ.कुलदीप प्रसाद शर्मा, एडवोकेट ईस्ट वेस्ट लॉ फर्म, काठमांडू नेपाल ने बताया कि वैद्य श्याम सुंदर पारीक की सामाजिक, धार्मिक व आध्यात्मिक सेवाओं का अवलोकन कर नेपाल राष्ट्र में वैश्विक शांति सम्मेलन में आमंत्रित किया जा रहा है। समारोह में वैद्य श्याम सुंदर पारीक द्वारा भारत की शक्ति, प्रतिष्ठा व पंचशील के सिद्धांतों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए अपना उद्दबोधन देकर शांति की अपील की जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.विष्णु हरि नेपाल पूर्व राजदूत जापान द्वारा बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा विश्व के 25 राष्ट्रों में शांति सद्भावना के लिए कार्य किया जा रहा है। नेपाल राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इण्डो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना का भारत-नेपाल के राजनयिक संबंधों को मजबूती देने के उद्देश्य से किया गया है। इसी कड़ी में राजस्थान निवासी वैद्य श्याम सुंदर पारीक का वैदिक रीति रिवाज मंत्रों के साथ समारोह में सम्मिलित किया जाएगा। वैद्य श्याम सुंदर पारीक को एशिया लेवल पर सम्मान मिलने पर उनके पैतृक निवास पर खुशी का माहौल हो गया, लोगों की बधाई देने का ताता लगा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा वैद्य श्याम सुंदर पारीक को आमंत्रण पत्र भेजकर सूचित किया गया, कार्यक्रम में नेपाल सरकार के गणमान्य व्यक्तियों का आगमन रहेगा।
3/related/default