जनहितार्थ संघर्षशील डॉ.विवेक माचरा ने जोधपुर विधुत वितरण निगम के एमडी से की मुलाक़ात

AYUSH ANTIMA
By -
0


जोधपुर (तोलाराम मारू): किसानों के सामने बिजली आपूर्ति संबंधी समस्याओं को लेकर युवा लीडर आरएलपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ.विवेक माचरा ने जोधपुर में विद्युत वितरण निगम के निदेशक IAS लेखराम डेलू से जोधपुर में मुलाकात की। गरीब मजदूर किसान की समस्याओ के लिए संघर्षरत डॉ.विवेक माचरा ने निदेशक से मुलाकात में सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन पूर्ण रूप से ना होने के कारण सरकार के अरबों रुपए लगने के बावजूद किसान सदैव पीड़ा में ही रहता है। डॉ.विवेक माचरा ने निदेशक को बताया कि सरकार और विभाग ने किसानों के लिए नए जीएसएस स्वीकृत करने के बावजूद उनको समय पर शुरू नहीं करने के कारण भी किसान पीड़ा में रहता है। बिजली विभाग ने जीएसएस का ठेका जिन प्राइवेट कंपनियों को दिया है, वो सरकार से तो पैसा वसूल करते हैं लेकिन ग्रामीण स्तर पर जीएसएस का ठीक से भी रख रखाव नहीं रखते, यहां तक कि वहाँ आधारभूत उपकरण और सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं होती, जिसके कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन विभाग थोड़े दिनों में घटना को भूल जाता है और प्राइवेट कंपनियों को पाबंद नहीं करता। डॉ.माचरा ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के ढीले तारों, जर्जर विद्युत पोलों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के कारण होने वाले हादसे और नुकसानों पर रोक लगाने की मांग की, साथ ही जर्जर खंभों को बदलवाने और ढीले तारों को दुरस्त करने की मांग उठाई ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हो। बिजली कंपनियों की लापरवाही के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में विभागीय लापरवाही के कारण नुकसान की भरपाई भी समय पर नहीं होती, जिससे पीड़ित परिवार लंबे समय तक पीड़ा में रहता है, जिसके लिए विशेष कमेटी की मांग की। डॉ.माचरा ने निदेशक लेखराम डेलू से श्रीडूंगरगढ़ में बिजली विभाग के तमाम जीएसएस के निरीक्षण की माँग की, जिस पर निदेशक ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!