निवाई (लालचंद सैनी): निवाई पुलिस ने दशहरा मैदान से एक युवक का अपहरण कर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार को भी जब्त किया है। थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा ने बताया कि 19 अक्टूबर को परिवादी मुकेश उर्फ शिवराज पुत्र राजाराम शर्मा निवासी गिरधारीपुरा ने मामला दर्ज करवाया था कि 19 अक्टूबर को बिटू मीणा बरोनी, कमल गुर्जर, हरिराम गुर्जर, हेमराज गुर्जर व धारासिंह गुर्जर सहित करीब 10-12 लोग एक स्वीफ्ट डिजायर कार, एक बलेनो कार व दो-तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। जिन्होंने उसके साथ मारपीट कर उसको जबरदस्ती कार में बैठाकर मारपीट करते हुए अभयपुरा गांव में ले गये। जहां उसको एक खम्बे के बांधकर उसके साथ मारपीट कर 1600 रूपये की नकद राशि छीन ली और दबाव बनाकर 23 ट्रोली बजरी का आरोप लगाकर उससे 1 लाख 38 हजार रूपए की लिखा पढी करवाली। पुलिस ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम गठित की। टीम को सूचना मिली कि आरोपी फिलहाल गांव अभयपुरा में मौजूद है। सूचना पर गठित टीम आरोपियों की तलाश के लिए गांव अभयपुरा पहुंची। जहां आरोपी कमलेश पुत्र शंकरलाल गुर्जर, हरिराम पुत्र लादूलाल गुर्जर, हेमराज पुत्र धन्नालाल गुर्जर तीनों निवासी अभयपुरा थाना बरोनी को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट डिजायर कार को भी जब्त किया है।
3/related/default