जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): राजनयिक सम्बन्धों को सशक्त बनाने और वैश्विक एकता की भावना को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंडो–नेपाल समरसता ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में सार्क राष्ट्रों के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती महोत्सव का शुभारंभ 7 दिसम्बर 2025 को जयपुर में किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन मंच के मुख्य सलाहकार डॉ.कुलदीप प्रसाद शर्मा (एडवोकेट, राजस्थान उच्च न्यायालय) के मार्गदर्शन में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में राजस्थान प्रदेश के कई प्रतिष्ठित एवं विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है, जो भारत की प्रतिष्ठा, पंचशील सिद्धांतों, वसुधैव कुटुम्बकम् और ग्लोबल विलेज की अवधारणा को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे। विश्व रत्न स्वर्गीय महावीर प्रसाद टोरड़ी जी की प्रेरणादायक कार्ययोजना को विश्व के 25 देशों ने अपना नैतिक समर्थन दिया है। मंच विश्व शांति एवं समरसता की भावना के साथ भारत की शक्ति को वैश्विक मंच पर सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। चयन समिति के अध्यक्ष डॉ.हुकुमचंद गणेशिया (चांसलर, इंटरनेशनल रोमा कल्चर यूनिवर्सिटी) ने बताया कि महोत्सव में सार्क राष्ट्रों के राष्ट्रीय ध्वजों का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, न्याय, समाज सेवा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को “अटल सार्क गौरव अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा। मंच के बोर्ड सलाहकार एडवोकेट नरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि इस श्रृंखला का समापन समारोह 28–29 दिसम्बर 2025 को काठमांडू (नेपाल) में आयोजित होगा, जिसमें नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानन्द झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन न केवल सार्क राष्ट्रों के बीच मैत्री और सहयोग को नई दिशा देगा, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और राजनयिक प्रतिष्ठा को भी और ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा।
3/related/default